सरयू स्नान घाट पर डूब रहे बच्चे को जल पुलिस ने रेस्क्यू कर सकुशल बचाया

 

अयोध्या प्रभु श्रीराम की पावन नगरी में सरयू स्नान के दौरान जल की तेज धारा में आने से गहरे पानी में जाने के कारण आयुष चौरासिया पुत्र काशी कमल चौरासिया जिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष पता मुस्तफाबाद थाना सोहावल जनपद अयोध्या का रहने वाला है । जो सरयू में स्नान के समय पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने से डूब रहा था। तत्काल तत्परता दिखाते हुए ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य तेज तर्रार कांस्टेबल,नित्यानन्द यादव, कांस्टेबल अखिलेश यादव,व स्थानीय नाविक अवधेश मांझी,हरीश माझी, उत्तम माझी,जोगिन्दर माझी ने गहरे पानी में रेस्क्यू कर बच्चे को, सुरक्षित बाहर निकाला, अयोध्या में जल पुलिस की तैनाती से, अक्सर डूबते लोगों को बचाने में समर्थ होने के साथ लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिला है। जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष का वातावरण जागृत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *