24 अक्टूबर को खत्री सभा धूमधाम से शस्त्र पूजन कर मनाएगा खत्री दिवस

 

अयोध्या।24 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व दशहरा के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद धूमधाम से शस्त्र पूजन करके खत्री दिवस मनाएगा
उक्त जानकारी देते हुए खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि विजयदशमी दशहरा पर्व पर शहर के धार रोड ककरी बाजार स्थित श्री विद्नेश्वर नाथ शिव मंदिर पर प्रात 8:30 बजे से शस्त्र पूजन करके खत्री दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा जिस कार्यक्रम में खत्री समाज की महिलाएं व पुरुष सादर आमंत्रित हैं बैठक में सर्वसम्मति से खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद के महामंत्री डीसी टंडन के द्वारा पूर्व में दिए गए इस्तीफा को स्वीकार किया गया तथा या निर्णय लिया गया कि अगली कार्यकारिणी की बैठक में नए महामंत्री का चयन किया जाएगा तथा बैठक में यह भी तय किया गया कि 31 अक्टूबर को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेंद्र देव जी की जयंती पर समाज द्वारा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी बैठक को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए खत्री सभा के संरक्षक आलोक मनचंदा ने कहा कि विजयदशमी पर्व खत्री दिवस बड़ी धूमधाम से मनाने की आवश्यकता है जिससे समाज की युवा पीढ़ी को समाज के प्रति एक संदेश पहुंचेबैठक में मुख्य रूप से संरक्षक आलोक मनचंदा उपाध्यक्ष संजय कपूर उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी कोषाध्यक्ष अनुराग खन्ना सचिन निखिल टंडन संगठन मंत्री संजय सरीन आलोक मनोचा आशीष महिंद्रा राणा सिंबल सुरेंद्रपुरी संजय मेहरोत्रा उद्योग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *