नौतनवा / महराजगंज ( अनुराग लक्ष्य ) बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चों ने नवरात्री को बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया । इस अवसर पर बच्चों को पर्व के बारे में विस्तार से बताया गया । बच्चों को माँ दुर्गा के नौ रूप के बारे में विस्तार से बताया गया । बच्चों को नवरात्री व दशहरा दोनों पर्व के बारे में प्रकाश डाला गया। बच्चों को राम के चरित्र व अहंकारी रावण के बारे में विस्तार से बताया गया । बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, माँ दुर्गा, माँ काली, माँ लक्ष्मी, महिषासुर का रूप धारण कर सबकी शाबाशी बटोरी । सबने पर्व का आनंद लिया। स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने सबको पर्व की बधाई दी और बताया कि बुराई कितनी भी ताक़तवर हो जीत हमेशा अच्छाई की होती है । हमें सदैव अच्छाई के रास्ते पर चलना चाहिए। इस प्रकार के आयोजन से बच्चे अपनी धर्म व संस्कृति के बारे में सीखते है । बच्चों में जपजोत, अनाया, जानवी, रबनूर, तनमय, आरव, दिव्यांश, रावनीत, अनन्या, आयुष्मान आदि एवंम स्कूल के बच्चो के साथ अध्यापक और अध्यापिका उपस्थित रहे।