बस्ती 20 अक्टूबर अतुल कश्यप 25 वर्षीय अपनी किडनी की बीमारी से लगातार परेशान था बभनान गौर रेलवे स्टेशन के बीच बढौलीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर अतुल कश्यप ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी ।
अतुल कश्यप के पिता बताते हैं कि उसकी किडनी फेल हो गई थी और लगातार उसकी डायलिसिस चल रही थी वह गुमसुम सा रहता था अभी हाल में ही उसकी डायलिसिस हुई थी घर की आर्थिक स्थिति को देखकर वह लगातार परेशान रहता था इन सभी कारणों से बृहस्पतिवार को पैकोलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के संथुआ गांव निवासी अतुल कश्यप ने ट्रेन से कटकर अपने जीवन को ही समाप्त कर दिया। इस घटना से परिवार तथा गांव वासी बहुत दुखी है।