बस्ती20 अक्टूबर बस्ती जनपद के चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटना में पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है।
छावनी पुलिस ने विक्रमजोत बाजार निवासी माता प्रसाद कसौधन की तहरीर पर बाल गोविन्द सोनी,विपिन चन्द्र सोनी व दो अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कलवारी पुलिस ने बैड़ारी मुस्तहकम गांव निवासी रामसागर की तहरीर पर गांव के ही बब्लू, नतीश व मुलायम के विरुद्ध मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है। दुबौलिया पुलिस ने कस्बा निवासी अम्बिका प्रसाद की तहरीर पर विनीत मिश्रा, मनीष मिश्रा निवासी जोगहटा व चन्दन पाण्डेय उर्फ विनीत पाण्डेय निवासी भेलमापुर, मखाया उर्फ रामआशीष निवासी बेमहरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना आरंभ कर दी है। सोनहा पुलिस ने गुरूदीन निवासी चन्दोखा की तहरीर पर गांव के ही रामप्रकाश उर्फ चैतू चौहान, सूरज चौहान,अनिल व शनि निवासी नरकटहा के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।