बुराई पर अच्छाई की जीत का नाम है दशहरा, शक्ति पीठों पर लंबी कतारें,,,

अनुराग लक्ष्य, 20 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता।
पूरे देश के साथ इस वक्त आर्थिक नगरी मुंबई में भी दशहरा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मातारानी की मूर्तियां अपने अपने पांडालों में स्थापित हो चुकी हैं। भक्त दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं और शक्ति पीठों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
धरावी, सायन, माटुंगा, दादर, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, बॉम्बे सेंट्रल, भाईखला, वडाला, शिवडी, एंटोफिल, कुर्ला, चेंबूर, गोवंडी, मानखुर्द , वाशी, बेलापुर, पनवेल, विरार, टिटवाला, कल्याण, डोंबिवली, मुंब्रा, थाने, कंजूरमार्ग, मुलुंड, भांडुप, बोरीवली, कांदिवली, मलाड, गोरेगांव, अंधेरी, बांद्रा, माहिम, सहित पूरी मुंबई इस वक्त माता के जयकारों के साथ गूंज रही है।
शाम होते ही शहर की रौनक देखते ही बन रही है। कहीं गरबा तो तो कहीं डाण्डिया पर भक्त थिरकते नज़र आ रहे हैं।
इसी के साथ घरों में भी अखंड दीप जलाकर माता को शिरिंगार धराकर पूजा अर्चना करके अपनी भक्ति भाव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *