बस्ती 20 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के बभनान हरैया मार्ग पर आईटीआई के पास कल देर शाम एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया और लगभग डेढ़ सौ मीटर तक बाइक सवार को घसीटता चला गया राहगीरों ने जब शोर मचाया तब जाकर ट्रक वाले ने ट्रक को रोका बाइक चला रहे 35 वर्षीय युवक सूरज की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय सूरज सिंह पुत्र जगदंबा सिंह पैकोलिया थाना क्षेत्र के निवासी दिवाकरपुर किसी कंपनी में काम करते थे रोज़ की तरह वह ड्यूटी से लौट रहे थे की हरैया बभनान रोड पर आरटीआई के पास यह घटना घटी, इस घटना को सुनते ही घर परिवार में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा सा छा गया है।।