बस्ती19। अक्टूबर बस्ती जनपद के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव बुधवार को कप्तानगंज के विधायक अतुल चौधरी गांव पहुंचे और चोरी से पीड़ित घर के लोगों से मिलकर जानकारी ली। शिवम चौधरी, रामस्वरूप चौधरी, फूलचन्द चौधरी ने विधायक को बताया कि हम लोग चोरी की अलग-अलग तहरीर दिए थे। पुलिस ने एक ही प्रार्थना-पत्र पर हम सभी चारों के मुकदमें को दर्ज कर लिया गया है। विधायक ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया उच्चाधिकारियों से मिलकर कार्रवाई के लिए बात करुंगा।