अनुराग लक्ष्य, 15 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
ऑनलाइन ठगी का धंधा अभी मद्धम नहीं पड़ा है। इस बार फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित एवम युवा कलाकार आफताब शिवदासानी को 1,50 लाख का चूना लग गया। अपनी छोटी सी चूक के कारण आफताब को डेढ़ लाख रूपए गंवा देने पड़े। हुवा यूं था कि आफताब शिवदासानी के मोबाइल पर एक मैसेज आया था जिसमे उनके पैन कार्ड को निलंबित कर देने की सूचना थी, और इसे अपडेट करने की बात बताई गई थी। साथ में यह भी लिखा था कि इसे तुरंत क्लिक करें। शिवदासानी ने जैसे ही उस मैसेज को क्लिक किया तो एक्सिस बैंक का पेज खुला और उसी समय आफताब के मोबाइल पर एक फोन भी आया। फोन करने वाले ने अपने आपको एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया और आफताब से लिंक पर क्लिक करने को कहा साथ ही अपना मोबाइल नम्बर एवं पिन नंबर भी दर्ज करने को कहा। जैसे ही यह फॉरमेल्टी आफताब ने पूरी की, उनके खाते से डेढ़ लाख रुपए निकल गए।
फिलहाल मुंबई पुलिस ने आफताब शिवदासानी से डेढ़ लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के आरोप में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।