संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
बाघराय थाना क्षेत्र के मंडल भासो गांव निवासी अरुण कुमार सिंह के घर में बीती रात चोरों ने अंदर आ कर बक्से एवम अलमारी के तालो को तोड कर 600000 के आभूषण एवम 8000 नगद उठा ले जाने में चोर सफल रहे।
अरुण कुमार ने थाने में तहरीर दी है
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।