अनुराग लक्ष्य, 13 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
इंसान की फितरत और आदत कभी कभी जान लेवा साबित हो सकती है। जहां भी संयम और धैर्य की कमी होती है, वहां ऐसी घटनाएं घट ही जाती हैं। कुछ ऐसा ही मामला चेंबूर इलाके के एक रेस्टोरेंट में घटा जहां खाने के आर्डर को लेकर एक युवक की हत्या ही गई ।
पुलिस के कथना नुसार 22 वर्षीय पीड़ित और दोनो आरोपियों के बीच खाने का पार्सल आर्डर करने के बहसा बहसी के बीच शुरू हुआ विवाद मार पीट में तब्दील हो गई, मार पीट इतनी आगे बढ़ी कि दोनों आरोपियों ने मार मार कर पीड़ित की जान ले ली। दोनों आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर चले गए थे, बाद में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़ित अनिल रड़दिए से दो लोगों से इस बात पर झड़प हो गई थी कि खाने का पार्सल पहले कौन लेगा। इसी बात को लेकर मिर्तक और आरोपियों के बीच विवाद खड़ा हो गया और नौबत मार पीट में तब्दील हुई, और जिसका अंत पीड़ित की मौत पर आकर रूकी। दोनो आरोपियों ने मारपीट के दौरान पीड़ित के सिर पर किसी धातु के कड़े से वार कर दिया, जिसकी वजह से पीड़ित अनिल की मौत हो गई।
इस घटना के उस इलाके में अफवाहों का बाजार गर्म है और लोग तरह तरह की बातें कर रहें हैं। यह घटना मानवीय संवेदनाओं पर भी कई प्रश्न चिन्ह खड़े करती है कि आज हम किस राह पर जा रहें हैं जहां इंसान के जान की कीमत किस रूप में आंकी जाए।