डाक्टर ने स्टेचर पर मरीज को लाने को कहा ।
रुधौली – रुधौली नगर पंचायत में स्थित दिलेश्वरी इंटर कॉलेज में चल रहे अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान परीक्षा दे रही अनदेऊरा गाँव की हाई स्कूल की छात्रा आरती जो कि कमरा नंबर 8 में अचानक बेहोश हो गई बेहोशी को देखकर अगल-बगल में परीक्षा दे रहे छात्रा ने दौड़कर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार को सूचना दिए और आनन,फानन में पहुंचे प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक महेंद्र तिवारी और हाई स्कूल की दो छात्र ने बेहोश छात्रा को निजी वाहन द्वारा सीएचसी रुधौली ले आए। अस्पताल में डियूटी पर बैठे डॉक्टर संजय चौधरी से छात्रा का वाहन मे ही तत्तकाल देखने के लिए आग्रह किया वही प्रधानाचार्य व अध्यापक महेंद्र तिवारी का आरोप है कि डॉक्टर अपनी कुर्सी से उठकर छात्रा को वाहन में देखने के लिए मना कर दिए और स्ट्रेचर पर लाने के लिए कहा जिस पर नाराज हुए अध्यापक गण ने डॉक्टर का विरोध जताने लगे जिसकी भनक थाने पर लग गई मौके पर मय फोर्स पहुंचे उपनिरीक्षक रामानंद सिंह और राघवेंद्र सिंह ने किसी तरह अध्यापक गण को समझा, बुझाकर मामले को शांत कराया । और सूचना पर छात्रा के परिजन भी सीएचसी पर पहुंच गये और डाक्टर नें छात्रा का उपचार करके जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया । डाक्टर संजय चौधरी ने बताया कि मै मरीज देख रहा था और वाहन पर ठीक से स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो पाता इसलिए हमने स्टेचर पर छात्रा को लाने के लिए कहा जिससे ठीक से चेकअप करके इलाज किया जा सके ।