राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन।

मऊ, 09 अक्टूबर 2023

जनपद में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम डा. बीके यादव ने बताया कि शासन के निर्देश जिले के समस्त ब्लॉकों एवम शहर में दो दो इंटर कॉलेज या विद्यालय में किशोर स्वास्थ्य मंच आयोजित करने के लिए सभी ब्लॉको को निर्देशित किया गया है।

डीइआईसी मैनेजर अरविन्द वर्मा ने बताया कि किशोर स्वास्थ्य मंच का द्वितीय आयोजन सोमवार को ब्लॉक कोपागंज में संत जोसेफ इंटर कॉलेज, इंदारा, कोपागंज, ब्लॉक परदहा के श्री वन देवी इंटर कॉलेज, सिधवल, ब्लॉक रतनपुरा में सिद्ध नाथ इंटर कॉलेज, हलधरपुर, ब्लॉक शहर मऊ में आलिया बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ।

मुख्य चिकित्साधिकारी मऊ डा नन्द कुमार ने बताया कि किशोर स्वस्थ्य मंच कार्यक्रम में गतिविधियों के अंतर्गत।

1. सेनेटरी नेपकिन का वितरण एवम जागरूकता
2. हिमोग्लोबिन की जाँच
3. टीडी का वैक्सीनेशन
4. आयरन की गोली खिलाई जाएगी
5. स्वस्थ्य एवं पोषण जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया गया , जैसे पोषण एवम स्वास्थ्य विषय पर पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, चित्रकारी इत्यादि। खेलकूद, दौड, रस्सी कूद, इत्यादि।
क्विज प्रतियोगिता, गीत, नृत्य इत्यादि।
6. पोषण स्टॉल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा लगाई गई।
7. किशोर किशोरियों को जागरूकता हेतु पैंपलेट, बैनर इत्यादि द्वारा प्रचार प्रसार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *