चोरों ने सल्टौआ गांव में एक घर से लाखों के जेवरात चुराऐ

शुक्रवार की रात सोनहा थाना क्षेत्र के सल्टौआ गांव में चोरों ने एक घर को निशान बनाकर नकदी समेत लाखों का जेवरात उठा ले गए।
वृजभूषण श्रीवास्तव का परिवार गांव के उत्तर तरफ मकान बनाकर  रहते हैं। जब पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो गए तो चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर दो अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखा 35000 नकदी समेत सोने व चाँदी के जेवरात उठा ले गए।
वृजभूषण की पत्नी जब सुबह सोकर उठीं तो कमरे का पाठक व खिड़की खुला देख घरवालों को बुलाई और देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है।
लोगों ने इसकी सूचना  आनन फानन में सोनहा पुलिस को दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस  ने फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड के मदद से चोरों का पता लगाने जुट गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक सोनहा शैलेश सिंह ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर  मौके का जांच किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *