संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
रानीगंज विधान सभा अंतर्गत के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ चौवनगढ़ में 7 अक्टूबर को 21 विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 उत्तराखंड ( हरिद्वार) को दिया।
रानीगंज विधान सभा परीक्षा प्रमुख शशींद्र त्रिपाठी व केंद्र प्रभारी शिवम दूबे ने बताया कि रानीगंज विधान सभा में कुल 43 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किये गए हैं। और परीक्षा नकल विहीन कराई गयी है। यह परीक्षा भारतीय संस्कृति पर आधारित है।
प्रबंधक लव सिंह गहलौत ने परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को सफल होने के लिए आशीर्वाद दिया और कहा कि परीक्षा से छात्रों की योग्यता का पता चलता है और विद्यार्थियों को सीखने का अवशर भी मिलता है।
परीक्षा निरीक्षक के रूप में अध्यापक राम आसरे मिश्र, प्रवीण पटेल, एपी सिंह और सुमन सिंह रहे।