आलापुर (अंबेडकर नगर ) गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती की जयंती समारोह आलापुर पुरानी तहसील के प्रांगण में भव्य रूप में हजारों लोगों की उपस्थित में मनाया गया जिसमें गोंड धुरिया समाज के वरिष्ठ लोगों एवं कार्यकर्ताओं ने महारानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मालूम हो हजारों लोगों की उपस्थित में जयंती समारोह के मुख्य अतिथि सुआल प्रसाद गोंड आजमगढ़ और विशिष्ट अतिथि शिवशंकर धुर्वे धर्माचार्य प्रयागराज रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद गोंड ने किया जबकि शानदार संचालन प्रदेश महासचिव विंदेश्वरी गोंड ने किया। गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के जयंती के शुभ अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद गोंड लोकगीत पारंपरिक गोडिया वाद्य यंत्रों के साथ हजारों लोगों की उपस्थित में किया गया जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था।इस मौके पर धुरिया गोंड समाज को जगाने के लिए कार्यक्रम को महेन्द्र प्रसाद गोंड, लक्ष्मीकांत गोंड, रामू गोंड, लालमणि गोंड पत्रकार, सुनील कुमार गोंड, रंजू गोंड, राममिलन गोंड, बालमुकुंद धुरिया, अर्पित गोंड, भेजूराम गोंड, प्रीतम गोंड, वीरेन्द्र गोंड, सोहनलाल, राकेश विजय आदि लोगो ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर शिक्षा और संघर्ष की बदौलत ही अपने हक अधिकार को पाया जा सकता है। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि गोंड की उपजाति कहांर, धुरिया, धीमर, बाथम कश्यप, आदि लोगो को प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है और शासन के निर्देशों के बावजूद गोंड, धुरिया, कहांर को। अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी न कर उन्हे पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है लेकिन अब इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। शासन के निर्देशों को यदि प्रशासन द्वारा सुगमता पूर्वक नही किया गया तो पूरे प्रदेश में गोंड समाज धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जायेगा। जयंती समारोह के बाद अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ उत्तर प्रदेश ने पांच सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री जी को संबोधित उप जिलाधिकारी आलापुर को सौंपा। उपजिलाधिकारी को। ज्ञापन देने डॉक्टर लक्ष्मीकांत गोंड, राम निहाल गोंड, रणविजय गोंड, रंजू गोंड, बालमुकुंद धुरिया, लालमणि गोंड, वीरेंद्र गोंड उपस्थित रहे।महारानी दुर्गावती गोंड वीरांगना की जयंती पर गोंड धुरिया समाज के लोगो ने संकल्प लिया कि अपने अधिकार की लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती।
Post Views: 61