सहकारिता विभाग के सदस्यता अभियान में बस्ती मंडल में सिद्धार्थनगर प्रथम

 

रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता

सिद्धार्थनगर जिले में सहकारिता विभाग की ओर से चलाए जा रहे सहकार से समृद्धि योजना के अंतर्गत बी पैक्स सदस्यता अभियान की जानकारी सिद्धार्थनगर जिले के जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने देते हुए बताया कि बी पैक्स सदस्यता अभियान में बस्ती मंडल में सिद्धार्थनगर जिला ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जनपद को दिए गए लक्ष्य से आगे बढ़ते हुए उसने 103.72 प्रतिशत सदस्य बनाए हैं। विक्रम सिंह ने बताया कि बी पैक्स सदस्यता अभियान का शुभारंभ 1 सितंबर को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्चुअल किया गया था और यह अभियान 30 सितंबर तक चलाया गया। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले में कुल 14 विकास खंडों में 124 बी पैक्स मौजूदा समय में कार्य करत हैं इस अभियान के तहत जिले में कुल 34720 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया था वही सिद्धार्थनगर जिले में विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के अथक प्रयास और मेहनत से लक्ष्य के सापेक्ष 36 013 सदस्य बनाए गए हैं उन्होंने कहा कि इस तरह 103.72 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति कर सिद्धार्थनगर जिला बस्ती मंडल में प्रथम स्थान पर रहा। विक्रम सिंह ने कहा कि जिला सहकारी बैंक सिद्धार्थनगर की व्यावसायिक गतिविधि सिद्धार्थनगर जिले में करीब 20 वर्ष से बंद हो गई थी लेकिन अब सरकार ने सहकारी बैंकों को फिर से गतिशील करने का प्रयास किया है उसी के तहत सिद्धार्थनगर जिले में जिला सहकारी बैंक लगातार आगे बढ़ रही है और लोगों में उसका विश्वास भी बढ़ रहा है।

बाईट-विक्रम सिंह-अध्यक्ष ,जिला सहकारी बैंक लिमिटेड सिद्धार्थनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *