– आचार्य रामचंद्र शुक्ल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया – नीलम सिंह
बस्ती – आज दिनांक 04. 10. 2023 को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती में हिंदी साहित्य के मूर्धन्य साहित्यकार रामचंद्र शुक्ल की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह द्वारा आचार्य रामचंद्र शुक्ल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय की हिंदी प्रवक्ता श्रीमती कविता वर्मा, श्रीमती अंजू वर्मा ने रामचंद्र शुक्ल के जीवन परिचय एवं उनके हिंदी साहित्य के योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय की हिंदी शिक्षिका श्रीमती कुमकुम , श्रीमती हेमलता ,श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव ,श्रीमती गीता उपाध्याय ने रामचंद्र शुक्ल की हिंदी में उपादेयता पर प्रकाश डाला। शिक्षिका मानवी सिंह ने उनके गीतों को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों को हिंदी के महान साहित्यकार के जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी इस महान साहित्यकार की जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी एवं हिंदी भाषा के अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सभी को वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्लास्टिक के प्रयोग को न करके इसके स्थान पर कपड़े एवं जूट के थैले का इस्तेमाल करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।