आज भारत की दो महान विभूतियां महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को प्रा0वि0 तुरकौलिया वि0 क्षेत्र saltauwa में धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने ग्राम तुरकौलिया ,रामपुर, छाड़ूपुर में प्रभातफेरी निकालकर महात्मा गांधी जी व शास्त्री जी के विचारों का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बब्बन पाण्डेय के द्वारा झंडारोहण करते हुए बच्चों को संबोधित करते हुए गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया । अंत मे स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया व बच्चों से सुलेख व स्वच्छ भारत मिशन पर निबंध भी लिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स0अ0 डॉ0 राजेश गौड़, ग्राम प्रधान रवींद्र चौधरी, एस0एम0सी0 अध्यक्ष अनीता देवी, संजू देवी, अनूप कुमार, सुनीता देवी, मीरा देवी, रेनु, रीमा, दुर्गावती, रामतेज,ओमप्रकाश आदि अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे