रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मा0 जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत न्यायालय सभागार में गांधी जी के विचारों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त न्यायिक अधिकारी, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं पर तमाम लीगल वॉलंटियर आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में जेल में अधिकारियों एवं बंदियों द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान चलाया गया ।
इस अवसर पर जिला कारागार में अपर जिला जज प्रमोद कुमार, अपर जिला जज विकास गोस्वामी, अपर जिला जज जैनुद्दीन अंसारी, सिविल जज जूनियर डिविजन मिमोह यादव एवं अजीत मिश्र उपस्थित रहे।