नौतनवा / महराजगंज ( अनुराग लक्ष्य) पवन कुमार शर्मा , उप कमांडेंट, 66वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के नेतृत्व मे व स्थानीय प्रशासन , जन प्रतिनिधी तथा स्थानीय जनता के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के पूर्व संध्या पर दिनांक 01/10/2023 को एक तारीख एक घंटा स्वच्छता कार्यक्रम किया गया जिसमे सीमा चौकी दोमुहानाघाट से साफ -सफाई के प्रति जागरुकता रैली निकली गयी तथा नौतनवा सब्जी मंडी, रेलवे ट्रैक व रेलवे स्टेशन नौतनवा का परिसर, शहीद स्मारक छपवा चौक तथा NH – 24 के दोनों तरफ साफ सफाई अभियान चलाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ब्रिजेश मणि त्रिपाठी अध्यक्ष, नगरपालिका नौतनवा तथा श्री मुकेश कुमार, उप जिला अधिकारी नौतनवा थे। श्री पवन कुमार शर्मा , उप कमांडेंट, 66वी वाहिनी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत का सपना साकार करने हेतु हम सभी संकल्पित है तथा स्थानीय स्तर पर लोगो को साफ-सफाई के प्रति जागरुकता लाना हम सभी का नैतिक जिम्मेदारी है और आगे बताये कि वाहिनी के समस्त अधिकारीयों और जवानों के द्वारा एक तारीख एक घंटा एक साथ’ स्वच्छता कार्यक्रम के तहत साफ सफाई कर लोंगो को जागरूक किया गया जा रहा है | इस दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान पर अपना विचार रखते हुए उप कमान्डेंट महोदय ने बताया कि सभी नागरिको को एक स्वच्छ भारत की जिम्मेदारी है | जिसके लिए हमें एक महत्वपूर्ण स्वच्छता पहल के लिए एक साथ आना है | स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास मायने रखता है | एक स्वच्छ भविष्य की शुरुवात करने के लिए हमें इस प्रयास में शामिल होना चाहिए | राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी ने जीवन भर स्वच्छता पर जोर दिया था और एक स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसे साकार करने के लिए भारत मे जगह-जगह एक अक्टूबर को महात्मा गाँधी जयन्ती के उपलक्ष्य में गाँधीजी को स्वच्छान्जली देनें के उद्देश्य से स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | इस अभियान में सभी को समय निकाल कर एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रम दान कर इस अभियान में सहयोग करना चाहिए |
इसके आलावा वाहिनी की समस्त समवाय/सीमा चौकी के जवानो के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में सभी सार्वजानिक स्थानों जैसे स्कूल, कॉलेज, पंचायत भवन, गाँव, मंदिर, बैराज एवं स्थानीय बाजार में साफ-सफाई किया गया तथा वहां के नागरिकों को स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया और समझाया गया कि गंदगी से फैलने वाली बीमारियों को दूर भागने के लिए अपने आस- पास को स्वच्छ रखना अति आवश्यक है |
कार्यक्रम के दौरान श्री पवन कुमार शर्मा, उप कमांडेंट, राकेश कुमार यादव, रेलवे,इंस्पेक्टर बिपिन शर्मा, इंस्पेक्टर गुलाब यादव, राहत एवम बचाव दल के प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार,सब इंस्पेक्टर ज्ञानेद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार व अन्य बलकर्मी एवम बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।
श्री पवन कुमार शर्मा, उप कमांडेंट 66 वीं वाहिनी के द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ नशा मुक्त भारत अभियान , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत नगरवासियों को जागरूक किया गया एवम नशे से दूर रहने की सलाह दिया गया।