बस्ती – जनपद के नगर पंचायत मुंडेरवा में नगर पंचायत कर्मचारी एवं नागरिकों द्वारा स्वच्छता अभियान हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।
इस दौरान साफ सफाई कार्यक्रम नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा किया गया । इस दौरान सड़कों की साफ सफाई करते हुए जागरुकता रैली का नारा लगाया। इस दौरान यथा चौराहा, अस्पताल, एवं मंदिर सार्वजनिक जगह की साफ सफाई की गई।
साफ सफाई अभियान चलाया गया साथ ही लोगों को साफ सफाई के महत्व को समझाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नगर आप का है ।
इसकी साफ सफाई रखनीं आप की जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि आप स्वच्छ रहे स्वस्थ रहें। इस कार्यक्रम में तमाम लोगों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
