बिजौरा चौकी पुलिस ने किया एक घंटे का श्रम दान, आस पास के लोगो ने भी लिया हिस्सा

रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता

सिद्धार्थनगर।प्रधान मंत्री की अपील पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान के क्रम में बिजौरा चौकी पुलिस ने झाड़ू फावड़ा लेकर एक घंटे का श्रमदान किया। जिसमें आसपास के लोगों ने भी हिस्सा लिया इस एक घंटे के श्रम दान में बिजोरा चौकी परिसर सहित मुख्य सड़क को भी सफाई अभियान चला कर साफ-सुथरा किया गया । इसमें बिजोरा चौकी प्रभारी पप्पू गुप्ता व उनकी पुलिस टीम सहित आसपास के संभ्रांत लोगों ने भी हिस्सा लिया।
इस एक घंटे के श्रमदान में आम जनमानस को भी स्वच्छता व साफ सफाई को लेकर विशेष रूप से जागरूक किया गया।
बताते चले कि प्रधानमंत्री की अपील पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधानों की अगुवाई में वआम जनमानस के सहयोग से गांव की सड़को को झाड़ू व फावड़ा लेकर अपने अपने गांवों मे साफ – सफाई करवाई गई।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे पूरे देश में सफाई अभियान के एक घंटे का श्रम दान किया गया। जिसमे फावडा व झाड़ू से गांव के सड़क व गलियों की साफ सफाई की गई।आम जनमानस ने भी इस बृहद श्रमदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

भनवापुर ब्लॉक स्तर के डोमसरा, बौनाजोत,मलहवार, जुड़िकुईया सहित सभी ग्राम पंचायतों मे ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में साफ सफाई का अभियान चलाकर आम जनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *