रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
– भाषण बहस प्रतियोगिता में येलो और ग्रीन हाउस का रहा बराबरी का मुकाबला
– भाषण बहस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निदेशिका सविता चतुर्वेदी के साथ नगदी पुरस्कार देते हुए किया सम्मानित
– सोशल मीडिया को लेकर आयोजित हुआ स्पीच डिबेट कार्यक्रम
संतकबीरनगर:- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में 9वी से 12वी तक के छात्र-छात्राओं के लिए आज विद्यालय में स्पीच डिबेट( भाषण बहस) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखें डिबेट प्रतियोगिता में जहां कुछ छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया को बहुत कारगर बताया तो वहीं कुछ छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया को बुरा बताया इसी को लेकर चारों हाउस में जमकर बहस किया। स्पीच डिबेट प्रतियोगिता में बहस के दौरान येलो और ग्रीन हाउस का मुकाबला बराबरी पर छुटा वही ब्लू हाउस दूसरे स्थान पर वहीं तीसरे स्थान पर रेड हाउस रहा स्पीच डिबेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं और उनके अध्यापकों को विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निदेशिका सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ नगदी पुरस्कार देते हुए छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। विद्यालय प्रबंधन तंत्र से सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं ने कहा कि जिस तरीके से विद्यालय परिवार समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हमारा हौसला अफजाई करता है वह बेहद ही सराहनी है इससे हमारा मानसिक विकास होता है और हम सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करते है। स्पीच डिबेट कार्यक्रम के दौरान निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा की छात्र-छात्राओं के बौद्धिक स्तर को पर रखने के लिए विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसको लेकर छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया को लेकर बहस की है उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ठीक है लेकिन अगर छात्र-छात्राएं उसका अच्छा इस्तेमाल सिर्फ ज्ञान के लिए करें। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शिक्षक शरद त्रिपाठी, बबीता त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव, तपस्या रानी, नितेश द्विवेदी, आशुतोष पांडे सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।