पौली, संतकबीर नगर। पौली विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट चकिया पर शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां व्यवस्था ठीक मिली। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने घंटों कक्षा कक्ष में बच्चों को पढाया।
खंड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव विद्यालय पर पहुंचे तो सभी बच्चे कक्षा कक्ष में शिक्षण कार्य कर रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षा चार और पांच के बच्चों के कक्ष में गए और बच्चों को बौद्धिक विकास को परखा। साथ ही साथ गणित और हिंदी के बारे में पूछा जिसमें सभी बच्चे उत्सुकता से बता रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को पढ़ने के नए नए तरीके बताएं। जिसमें बच्चों ने उत्साह से गुण को सीखा और बच्चों का उत्साह वर्धन किए। विद्यालय में कुल 692 बच्चों का नामांकन है जिसमें 463 बच्चे उपस्थित मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक बलबीर यादव को छात्र संख्या बढ़ाने को कहा। वहीं शिक्षक रंजीत कुमार, प्रभात यादव, अनिल यादव, स्मिता यादव, दिलीप व बंटी भी मौजूद रहे।