पौली । पौली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगही व अजांव में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल में मौजूद लोगो ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
ब्लाँक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगही मे एडीओ पंचायत दलसिंगार यादव और अजाव मे एडीओ साख्किय विनय कुमार् ने चौपाल की अध्यक्षता की जहाँ ग्रामीणो के किसान सम्मान निधि , पेन्शन ,आवास,शिशु मातृ क्ल्याण ,आँगनवाड़ी सहित समस्याओं का समाधान किया।
अजाव गांव निवासी गुलाबी देवी, यदुवंश, विश्वनाथ ने, पेंशन न मिलने की बात कही वहीं उमाशंकर धर्मेंद्र संदीप सिंह ने बिजली की समस्या बताई। आजाव गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह का आरोप है कि आज तक मेरे घर विद्युत कनेक्शन नहीं कराया गया है उसके बाद भी विद्युत विभाग 176000 रूपए का बकाया नोटिस कई बार मेरे घर पर आ गई है। इस गांव मे कुल 15लोगो ने अपनी समस्या बताई जिसमें उमाशंकर और धर्मेंद्र गांव में जाम पड़ी नाली ठीक कराने की बात कही।
इस मौके पर एडीओ पंचायत दल सिगार यादव,संतोष मिश्रा,रमा कान्त , राजन प्रसाद,कोमल यादव,जितेंद्र कुमार यादव,,राम भरोस, मकसूदन अर्चना यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।