संतकबीरनगर 29 सितंबर विकास खन्ड पौली के ग्राम पंचायत अजाव मे शुक्रवार को गांव के एक व्यक्ति कि शिकायत पर मनरेगा लोकपाल ने ग्राम प्रधान के द्वारा खुदाई कराये गये तालाब काम का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अजाँव मे ग्राम प्रधान द्वारा एक तालाब काम खुदाई कार्य कराया गया था। जिसकी शिकायत
गांव निवासी संजय सिंह ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि प्रधान हमारे निजी जमीन मे तालाब निर्माण करा कर फर्जी तरीके से रुपया निकाल लिये है। मामले को संज्ञान मे लेते हुए लोकपाल मनरेगा पवन श्रीवास्तव शुक्रवार को अजाव गाँव पहुंचकर मनरेगा मजदूरो का बयान दर्ज किया और तालाब का धरातलीय् निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत के मनरेगा मजदूर पदार्थ, धर्मेंद्र,सुनील ,अध्याय प्रसाद, उमाशंकर, अभिषेक, राजकुमार, राम भवन, भोला मकसूदन ,लक्ष्मण सहित तमाम लोगों ने बताया कि संजय सिंह के तालाब की खुदाई में हम लोग मजदूरी किए थे इतना ही नहीं तालाब के किनारे इन्टरलाकिंग कार्य भी कराया गया है यह कार्य ग्राम प्रधान मुकेश यादव अपने प्रधानी के शुरुआती दौर में ही करायें थे। लोकपाल पवन श्रीवास्तव ने बताया कि मनरेगा जाब कार्ड धारकों का बयान दर्ज किया गया है जाँच रिपोर्ट उच्च अधिकारियो को सौप दिया जायेगी।
फोटो।