देवमी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, निबंध-पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

देवमी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, निबंध-पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

 

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज )  संविलियन आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में रविवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के बीच निबंध, पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में लोकतंत्र और मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा।

निबंध प्रतियोगिता में निकेश गुप्ता ने प्रथम स्थान, अर्पिता ने द्वितीय स्थान तथा निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में अर्पिता एवं वंदना संयुक्त रूप से प्रथम, वंदना एवं खुशबू संयुक्त रूप से द्वितीय तथा दीपिका एवं पायल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मुहम्मद इकबाल द्वारा उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने कहा कि लोकतंत्र की असली शक्ति मतदाता का मत है। सभी को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक रहना चाहिए और मतदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि यह केवल अधिकार ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य भी है।

कार्यक्रम में कमलेश्वर प्रसाद, अनुपम, विनोद कुमार, रजनीश कुमार पाण्डेय, बीना चौधरी, सुनीता चौधरी, बालेंद्र, सुनीता यादव, विनय शर्मा, प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी, मीरा, पूनम, मालती, जय प्रकाश प्रजापति, आनंद, प्रेम चंद्र चौधरी, जय प्रकाश सहित प्रबंध समिति के सदस्य, अभिभावकगण एवं विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे।