गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वृद्ध जनों में कम्बल, फल का वितरण
बस्ती। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर समाजसेवी शिवम् कुमार राज ने बनकटा स्थित वृद्धा आश्रम में कम्बल और फल का वितरण किया। कहा कि लम्बे संघर्षो के बाद जो आजादी मिली ऐसे में ऐसे वृद्ध जन खुशियों को साझा करने के हकदार है जिन्हें अपनों ने किन्ही कारणों से ठुकरा दिया है। जरूरतमंदों के बीच खुशियां बांटना गणतंत्र दिवस का सच्चा उत्सव है।
वृद्ध जनों में कम्बल और फल वितरण में डॉ. अरविंद चौधरी, रतन मदेशिया, संदीप कन्नौजिया, मनीष चौधरी, संकेत चौधरी, अविनाश, हर्ष जय जयसवाल, अलहम शेख, विकास आदि ने योगदान दिया