बस्ती 25 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष दुबौलिया इंद्र भूषण सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना दुबौलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 180/23 धारा 376(2)N,306 IPC से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त कपूरचन्द्र पुत्र रामदुलारे उर्फ गामा निवासी ग्राम दुबौली थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को दिन में पंडुल घाट भरुकहवा से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुबौलिया इंद्र भूषण सिंह जनपद बस्ती।,कांस्टेबल इन्द्र पाल प्रजापति थाना दुबौलिया जनपद बस्ती शामिल रहे।