बस्ती रूधौली में हुई घटना को लेकर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने अपनी संवेदना व्यक्त किया है।जिलाधिकारी ने बताया है कि तीनों बच्चे अटल आवासीय विद्यालय या आश्रम पद्धति विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इनको निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी उन्होंने यह भी बताया है, कि ज्ञात हुआ है कि बच्चे प्राइवेट स्कूल रूधौली में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इन बच्चों का फीस पूरी तरीके से माफ होगा। इस परिवार के पास प्रधानमंत्री आवास तथा डेढ़ हेक्टेयर जमीन पहले से ही है और बच्चों की देखभाल नाना नानी कर रहे हैं।