संवाददाता अनुराग उपाध्याय
ग्राम सभा भैंसना से सांसद
संगम लाल गुप्ता द्वारा मां शीतला देवी पब्लिक ट्रस्ट के संयोजन भेजे गए बस को अयोध्या जाने के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भाजपा जिला मंत्री अजय वर्मा श्री नाथ पसी साथ में संयोजक धर्मेंद्र वर्मा तथा राम सजीवन वर्मा बरन वर्मा राममूर्ति मिश्रा रामजी पांडे राम गुलाम वर्मा कल्लू गौतम बीडीसी राजाराम वर्मा तथा गांव के चार दर्जन से अधिक लोग अयोध्या राम जन्म भूमि दर्शन के लिए रवाना हुए।।