बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का हुआ आयोजन

– बच्चों के इलाज के लिए समर्पित डॉक्टर पी0 एस0 पटेल

– जिला चिकित्सालय बस्ती में नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा0 पी० एस० पटेल का मुख्य उद्देश्य है बेहदर सुविधाएं देना

बस्ती – बस्ती जिले के अर्न्तगत सॉऊघाट के अर्न्तगत ग्राम पंचायत पिपरा चंद्रपति में बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन हुआ । बच्चों के लिए समर्पित डॉक्टर पी0 एस0 पटेल नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ ने बच्चों और उनके माता – पिता को स्वास्थ्य संम्बन्धी एवं बच्चों के देखभाल सम्बंधी निर्देश दिया । डा0 पी० एस० पटेल ने बताया कि बच्चों को 6 माह तक केवल मां का दूध ही पिलाएं । बच्चों को गाय भैंस या अन्य जानवर का दूध ना पिलाए क्योंकि इसमें सामान्य से ज्यादा मात्रा में प्रोटीन और अन्य तत्व पाए जाते हैं जिनको बच्चें आसानी से पचा नहीं पाते हैं । बच्चों की Ardh Viksit Kindeye पर ही इनका बुरा असर पड़ता है । बच्चों को शहद ना पिलाएं इससे बच्चों को विशेष प्रकार के बैक्टीरिया का इन्फेक्शन हो सकता है। बच्चों को दूध पिलाने के बाद 20 मिनट से आधे घंटे तक कंधे पर रखकर सहलाएं बच्चों को पेट के बल ना लेटाएं पेट के बल लेटाने पर बच्चों में Sudden infant death syndrome (सिड्स) का खतरा बढ़ जाता है नेप्पुल से दूध ना पिलायें । ग्राम पंचायत पिपरा चंद्रपति में निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प में 100 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ । बच्चों के माता – पिता ने निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प में बढ़चढ़ हिस्सा लिया । बच्चों की भारी भीड़ में भी माताएं बहनें अपने बच्चों को इलाज कराने के लिए कैम्प में लाइन में खड़े रहे एवं और डॉ0 पी0 एस0 पटेल ने बच्चों की भारी संख्या होने के बाद भी बच्चों का बेहदर एवं इलाज किये । बच्चों का निःशुल्क कैम्प का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 03 बजे तक चला । बच्चों के निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प में प्रधान ग्राम प्रधान फूलचंद अमित कुमार दिलीप धर दुबे राहुल जयंत, शुभम मिश्रा, केसरी पांडेय, विनोद चौधरी, अभिषेक चौधरी, आदर्श चौधरी, दिवांश शुक्ला, अभय सिंह चौधरी, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *