सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए सतर्कता बरती जाए -जिलाधिकारी

बस्ती 12 वारावफात तथा गणेश उत्सव के दौरान कोई नयी परम्परा शुरू नही की जायेंगी। उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दिये है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला शान्ति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा जुलूस के दौरान सभी व्यवस्थाए की जायेंगी। दोनों पर्वो के लिए उन्होने लोगों को शुभकामना देते हुए अपील किया कि कोई ऐसा कार्य ना करे, जिससे की जिले की छवि बिगड़े।
उन्होने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए सतर्कता बरतें। किसी ऐसे संदेश, वीडियों को वायरल ना करें, जिससे कि अराजकता फैलें। अराजक तत्वों पर पैनी निगाह रखी जा रही है तथा दोषी पाये जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति, ईओ नगरपालिका को साफ-सफाई एवं सड़को को छुट्टा जानवारों से मुक्त रखने तथा पीडब्ल्यूडी को सड़को के गड्ढे भरने का निर्देश दिया है।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी जुलूस के मार्ग का स्वयं निरीक्षण कर लें तथा समस्याओं से संबंधित विभाग को अवगत करा दें। सुनिश्चित करे कि निर्धारित स्थलों पर ही मूर्तियों का विसर्जन किया जाय। जुलूस निकालने वालों के द्वारा यदि कोई नयी व्यवस्था की जाती है तो उसकी पूर्व में सूचना स्थानीय प्रशासन को देना होंगा।
सीडीओ जयदेव सी.एस. ने बताया कि छुट्टा पशुओं को पकड़वाने के लिए सभी क्षेत्रों में विकास, पशुपालन विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी ने शहरी क्षेत्र में बारावफात के जुलूस एवं गणेश प्रतिमा के विसर्जन की रूपरेखा बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि पूर्व वर्षो की भॉति इस वर्ष भी इसे शान्तिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जायेंगा। बैठक का संचालन करते हुए एडीएम कमलेश चन्द्र ने बताया कि 28 सितम्बर को बारावफात का जुलूस निकलेगा, 29 सितम्बर को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेंगा। जनपद में कुल 139 गणेश प्रतिमाए स्थापित है। उन्होने कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित स्थल पर ही विसर्जन किया जाय। बैठक में जफर अहमद, सरदार जगवीर सिंह, राजकुमार पाण्डेय, डा. वी.के. वर्मा, राधेश्याम जायसवाल, बलराम गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किए तथा त्यौहार के आयोजन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा, सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत रामदास, उप जिलाधिकारी विनोद पाण्डेय, गुलाब चन्द्र, आशुतोष तिवारी, जी.के. झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय सिंह चौहान, प्रीती खरवार, शेषमणि उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि मो. सलीम, फूलचन्द्र श्रीवास्तव, गुलाब चन्द्र सोनकर, सभी थानाध्यक्ष, विभागीय अधिकारी, मो. इजराइल वारसी, निजामुदृदीन, मो. आरीफ, गोपेस पाल, बाबूराम भारती, ध्रुव गुप्ता, हेमन्त कुमार, सुरेश चन्द्र गुप्ता तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें।
————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *