– डीजे पर प्रतिबंध के साथ अस्त्रशस्त्र के अखाड़े पर रोक के साथ नये रास्ते पर रोक तथा उपद्रोहयो को बक्शा नही जाये गा।
नौतनवा / महाराजगंज ( अनुराग लक्ष्य ) आगामी त्यौहार बारहवफात जो 28 सितंबर को मनाया जाएगा व 29 सितंबर को महावीर जुलूस को लेकर नौतनवा थाने पर पीस कमेटी की एक बैठक थाना सभागार में आयोजित किया गया। जिसका नेतृत्व उपजिलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह व श्रीमती आभा सिंह ने किया । बैठक में तहसील क्षेत्र में निकलने वाले बारहरविअव्वल के लोग उपस्थित रहे। थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने लोगों से किसी किस्म की अवरोध के संबंध में जानकारी ली। जिससे त्यौहार सकुशल संपन्न हो सके। आगे बताया गया कि बारहरविअव्वल का निकलने वाला जुलूस जो प्रम्परागत तरीके से सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की युमे पैदाइश के उपलक्ष में मनाया जाता है। यह जुलूस परंपरागत तरीके से निकाला जाएगा कोई भी जुलूस नया रास्ता से नहीं जाएगा। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा क्योंकि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो रहा है। उसके बेस से हार्ड पर बुरा प्रभाव पड़ता है त्योहार को धूमधाम से मनाई नशे का सेवन न करें। एक दूसरे धर्म का सम्मान करें क्योंकि उपद्रियों का कोई मजहब नहीं होता है । ऐसे लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। जुलूस के समय बिजली कटी रहेगी। अखाड़े में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। कोई विवाद हो तो तुरंत थाने पर सूचना दें। स्वरयंत्र का एसडीम साहब से अनुमति ले लें। पीस कमेटी में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता, संजय कुमार, धीरज कुमार, भूपेंद्र,नगर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, सभासद प्रतिनिधि शाहनवाज खान, अनुज कुमार राय, प्रमोद गौतम, राहुल दुबे, राकेश जायसवाल, राजू पहलवान, मौलाना मोहम्मद इब्राहिम, मौलाना एखलाक, मौलाना जुल्फिकार अली, मौलाना �