बस्ती – बस्ती जिले में मख़ौडा धाम से बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा निकाल कर लोगो को जागरूक किया जाएगा।
आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रान्त संयोजक पुरेन्द्र जी ने बताया है कि हिन्दू जनमानस को हिंदुत्व के बारे में शौर्य जागरण यात्रा निकाल कर जागरूक किया जायेगा। महापुरुषों के बारे में बताया जायेगा।जो अत्याचार हुआ है उसको विस्तार पूर्वक बताया जाएगा।ये यात्रा मख़ौडा धाम से काशी विश्व नाथ तक निकाली जायेगी।