रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
– सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी के कॉलेज कोड 4549 पर लॉक कर प्रवेश करे सुनिश्चित
– बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश द्वारा सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी को मिली हरी झंडी
– काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद विद्यालय में खुशी का जश्न सूर्या ग्रुप शिक्षकों ने संस्थान के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी को फूल माला पहनते हुए मिठाई खिला कर दी बधाई
संतकबीरनगर:- जिले के सूर्या ग्रुप को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल हुई है स्वास्थ्य क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी में 60 सीटों के लिए डी फार्मा में काउंसलिंग की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू हो गई है छात्र-छात्राएं विद्यालय के दिए हुए कोड 4549 को लॉक कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने पर आज सूर्या ग्रुप में खुशी की लहर देखी गयी विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने विद्यालय के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी को फूलमाला पहनाते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी । इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि डी फार्मा में 60 सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है छात्र-छात्राएं विद्यालय के दिए हुए कोड को लॉक कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं वही संस्थान में एक सप्ताह के भीतर जीयनयम और बीएससी नर्सिंग होम के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी स्वास्थ्य के क्षेत्र में जल्द ही पूरे पूर्वांचल को एक बड़ी सौगात देते हुए आयुष मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण किया जाएगा जिसको लेकर भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान विद्यालय की निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या ग्रुप शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी जनपद ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल को एक नया आयाम देने का काम कर रहा है इसी क्रम में सूर्या ग्रुप में 60 सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है स्वास्थ्य क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राएं विद्यालय के दिए हुए कोड पर लॉक कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं छात्र-छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय परिवार हमेशा तत्पर है।