अम्बेडकर 23 सितंबर नगर,बसखारी ।सिद्ध पीठ श्री सिद्धेश्वर धाम पावन दिव्य दरबार ग्राम मोतिगरपुर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें परम पूज्य सिद्धेश्वर धाम महाराज जी के उपस्थित में और पूर्व विधायक टांडा के प्रतिनिधि श्याम बाबू नगर पंचायत अध्यक्ष किछौछा के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु ,संत समाज भक्तजन राजनेता एवं वरिष्ठ वरिष्ठ जन लोक सम्मिलित हुए। भगवान के नाम का गुण गाते हुए जय श्री राम का जय घोष करते हुए कलश यात्रा सिद्ध पीठ से बसखारी चौक होते हुए डिवाहरे बाबा तक यात्रा निकला यह कलश यात्रा पवन गुरु ग्रंथ साहब के स्थापना उपलक्ष में निकला गया। श्री परमहंस दादा गुरुदेव भगवान के शुभ जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से सभी माताए बहिनी भक्तजनों ने मनाया गया। आरती पूजा भजन कीर्तन प्रवचन के पश्चात प्रसाद वितरण गया और भव्य लंगर भंडारा प्रसाद वितरण हुआ भक्त जनों ने भगवान की महिमा और गुरु की कृपा पाकर निहाल हो गए और भक्तों के मुख से सिद्ध पीठ सिद्धेश्वर धाम की महिमा का जय घोष करते हुए सभी अपने घरों को प्रस्थान किया।
Post Views: 99