बस्ती 22 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के वॉल्टरगंज थाना क्षेत्र के पडिया- हनुमानगंज मार्ग पर स्थित गंधरिया गजराज पुलिया के पास शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे के आसपास अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से अपने घर साइकिल से जा रहे 47 वर्षीय मजदूर चपेट में आने से मौत हो गई राहगीरों की सूचना पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुधौली थाना क्षेत्र के भीटा खुर्द निवासी रामकरन पुत्र लौटू जो मजदूरी कर साइकिल से अपने घर की ओर ही रहे थे ,कि गजराज पुलिया के पास किसी अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं सड़क से जा रहे राहगीरों द्वारा घटना को देखकर वाल्टरगंज पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।