प्रयागराज।22 सितंबर आयुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आज गांधी सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवास्वरोजगार योजना, अप्रेंटिस के लम्बित भुगतान के सम्बंध में, एक जनपद-एक उत्पाद योजना, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 में मण्डल अधीनस्थ जनपदों में विभागवार प्राप्त निवेश प्रस्ताव सहित अन्य विषयों की बिंदुवार समीक्षा की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने उद्यमियों एवं निवेशकों की समस्याओं/उनके आवेदनपत्रों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण किए जाने का निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है। मण्डलायुक्त ने कहा कि उद्योग धंधों को बढ़ावा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता न बरती जाये।
प्रयागराज में अप्रेंटिसो के पुराने लम्बित बिलों के भुगतान न होने के कारणों की जांच के लिए जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में गठित कोषाधिकारी, सहायक उपायुक्त उद्योग एवं जिला सेवायोजन अधिकारी टीम को प्रकरण की जांच की रिपोर्ट 05 अक्टूबर तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।