दम्पति के मौत से 3 मासूम बच्चों के सर से मां बाप का साया उठा

बस्ती 22 सितंबर बस्ती जनपद के  रुधौली नगर पंचायत वार्ड नंबर 14 में कल दम्पति  ने जहर पदार्थ खा लिया था जिससे पति की मौत कल हो गई थी लेकिन आज पत्नी ने भी दम तोड़ दिया इस घटना से पूरे क्षेत्र में  शोकं की लहर दौड़ गई है । पति रामनवल की मौत होने के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान पत्नी आरती ने  आज 11 बजे दम तोड दिया। घटना के बाद मृतक पति का पोस्टमार्टम बस्ती जबकि उसकी पत्नी का पोस्टमार्टम गोरखपुर में किया गया।वही घटना के बाद दंपति द्वारा जहर खाने के बाद मोबाईल पर कुछ बयान दिए गए हैं  जो आम लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई  है। लेकिन वायरल वीडियो को अगर आप देखेंगे सुनेंगे तो आपका दिल दहल जाएगा

आज बस्ती जनपद के पुलिसअधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी एवं क्षेत्राधिकार प्रीति खरवार ने शाम लगभग 5 बजे घटनास्थल का जयजा लिया। एवं मृतक दंपति के बड़े भाई राम रूप उनकी पत्नी व मृतक दंपति के बच्चों सत्यम व अनुराग से बातचीत की।

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि रुधौली कस्बे से दंपती द्वारा जहर खाने की सूचना मिली है जिसके संबंध में आरोपित दो लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है और जहर खाने के कारण के तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *