बस्ती 21 सितंबर बस्ती जनपद के थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पैरामेडिकल के छात्रो से छल करके फर्जी तरीके से सर्टिफिकेट देने वालो में नामित अभियुक्ता गुलशन फातिमा पत्नी मो0 बसीम निवासी टेमा रहमत थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियुक्ता के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा पूर्व में गैर जमानतीय वारण्ट जारी किया जा चुका था। अन्य आरोपीयो को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है ।
गिरफ्तार अभियुक्ता गुलशन फातिमा पत्नी मो0 बसीम निवासी टेमा रहमत थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर।मु0अ0सं0 175/2023 धारा 419,420,467,468,471,406,120बी IPC मु0अ0सं0 194/2023 धारा 419,420,467,468,471,406, IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।