बस्ती 21 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले केथाना मुण्डेरवा पुलिस द्वारा गोवंश तस्करी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना मुण्डेरवा राम कृष्ण मिश्र मय टीम ने बताया कि मु0अ0सं0 089/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त तुफैल पुत्र इस्तियाक निवासी साफियाबाद थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर को ग्राम खझौला तिराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है गिरफ्तार अभियुक्त तुफैल पुत्र इस्तियाक निवासी साफियाबाद थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर का निवासी है।