दम्पति ने खाया ज़हर,पति की मौत

 

बस्ती 21 सितंबर उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र   के  मध्यनगर में गुरुवार की सुबह सात बजे एक दंपति द्वारा जहरीला पदार्थ खाने से पति की मौत हो गई वहीं पत्नी को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना के बारे में छानबीन कर रही है।
थाना क्षेत्र के नगर पंचायत रुधौली के मध्यनगर के 30 वर्षीय नवल किशोर पुत्र गबोधर उर्फ बाबूराम व उनकी 27 वर्षीय पत्नी आरती सुबह जहरीला पदार्थ खाने से हालत गंभीर होने लगी, अगल-बगल के लोगों द्वारा घटना की जानकारी होने पर परिवारजनों द्वारा आनन-फानन में सीएचसी रुधौली ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए दंपति को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पति को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। दोपहर लगभग एक बजे घटना के बाद सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के पिता गबोधर उर्फ बाबूराम से जानकारी प्राप्त किया। तथा  शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *