करंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय राजकुमार की मौत

,बस्ती। 21 सितंबर बस्ती जिले केकलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाऊं में खेत की सिंचाई करते समय एक किशोर की बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजन बालक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा ले गए जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
    बुधवार की रात कलवारी थाना क्षेत्र के पाऊं गांव निवासी श्यामसुन्दर का सोलह वर्षीय बेटा राजकपूर अपने छोटे भाई अजीत कुमार के साथ बनहरा गांव के पश्चिम सीवान में मोटर लगाकर अपने खेत की सिंचाई कर रहा था। भोर होने पर छोटा भाई किसी काम से घर चला गया।
केबल कटा होने के कारण राजकपूर बिजली की चपेट मे आ कर खेत में गिर गया। जब वह कुछ देर तक वापस नहीं आया तो छोटा भाई उसके पास पहुंचा कर देखा वह केबल पकड़े अचेत अवस्था में खेत में गिरा पड़ा था। अजीत की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन राजकपूर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा ले गए जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
    श्यामसुन्दर के छः बेटों में पांचवे नबर का बेटा राजकपूर सबसे होनहार था। मिलनसार स्वभाव के कारण गांव के लोग उसे बहुत मान देते थे। जूनियर हाईस्कूल पाऊँ में कक्षा आठ में पढ़ रहे राजकपूर की असमय मृत्यु से परिजनों की स्थिति अत्यंत  दयनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *