बस्ती – झिनकू लाल इंटर कालेज कलवारी बस्ती में चल रहे वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की खेल अध्यापिका राधना के नेतृत्व में जूनियर एवं सीनियर बच्चों ने वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमें विद्यालय के जूनियर वर्ग के बच्चों ने मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग के बच्चों ने मण्डल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल जीत करआए बच्चों को बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने जीतने की शुभकामनाएं दीऔर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली जूनियर वर्ग के बच्चों में मान्या कसौधन, प्रतिमा, आकांक्षा, कविता, खुशी, नंदनी अन्नु एवं सीनियर वर्ग के बच्चों में प्रतिमा पाठक, अराधना, कंचन, माया, अलिया, सोनम, सिमना बेगम, प्रीति भारती, अमृता आदि ने भाग लिया।