बस्ती/कप्तानगंज। 20 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना क्षेत्र कप्तानगंज के कौड़ी कोल बुजुर्ग में एक साथ चार घरों में भीषण चोरी का मामला सामने आया। जहा राजनारायन चौधरी पुत्र आशाराम चौधरीके घर बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरों ने गहने व नकदी रखे संदूक की पेटियों को चोरी किया वहीं पर हीकुशुमदेवी पत्नी गणेश दत्त के घर में गहना और पैसा, घूरे पुत्र झिन्नकू 25 हजार की चोरी, योगेश कुमार पुत्र रामप्रताप का पूरा घर खंगाल डाला चोरों ने चोरी में कोई को कसर नहीं छोड़ी इस घटना की सूचना मिलते ही कप्तानगंज थाना के सुरेंद्र प्रसाद भी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।