आमद ए मुस्तफा, मरहबा, मरहबा

अनुराग लक्ष्य, 17 सितंबर ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
,,दुनिया में कोई इश्क़ है ईश्क ए रसूल है,
मेरे मुस्तफा के सामने सब कुछ फुजूल है ।
ईमां की पहली शर्त है सरकार के बनो
गर्दन भी कटे तो हमें वोह भी कुबूल है ।।
पैगम्बर ए आखिरुज ज़मां, मदीने के ताजदार, बेकसों के कस, हमारे प्यारे आका सरकार ए मदीना मुस्तफा जान ए रहमत हजरत मुहम्मद सल लल लाहो अलैहे वसल्लम की आमद का चांद बारह रबीउल अव्वल कल पूरी दुनिया ने देखा। और आज बारह रबीउल की पहली तारीख है। इस महीने की बरकतों का नुजूल हर उम्मति तक पहुंचेगा जो आप सरकार ए मदीना मुस्तफा जानें रहमत का उम्मती और आशिक ए रसूल है।
आपका दुनिया में तशरीफ लाना रहमतों के नुजूल के साथ इंसानियत की शमां और कंदीलें पूरी दुनिया में रोशन हुईं।
मुस्लिमों के लिए यह महीना बहुत ही बा बरकत और शेफाअत का महीना माना जाता है, इस पूरे महीने आपकी महफिलें जलसा ए ईद मीलादुन नबी का खास एहतमाम मस्जिदों और महफिलों में नातीया कलाम और उलमा की तकरीरों से इंसानियत और भाई चार्गी का पैगाम देती हैं।
आने वाली 28 सितंबर को ईद मीलादुन नबी बारा वफात की तैयारियां जोरो शोर से होने लगी हैं। आने वाली 28 तारीख को पूरी दुनिया जहान में ईद मिलादुन नबी बारावफात का झंडा और जुलूस बड़े ही अकीदत और मुहब्बत से निकाला जाएगा, जो मुस्लिमों के लिए मगफिरत का रास्ता भी है। पूरे देश वासियों को अनुराग लक्ष्य परिवार की तरफ से ईद मीलादुन नबी की दिली मुबारकबाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *