बस्ती।17 सितंबर बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के निकट बाइक की ठोकर से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए पीएचसी सल्टौआ ले गए जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसे बचाया नहीं जा सका। जानकारी के अनुसार हरिहरपुर गांव निवासी राम उजागिर (65) शुक्रवार की शाम को गांव से चौराहे की तरफ पैदल सड़क पर जा रहे थे। अचानक पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ठोकर मार दिया वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए थे।
—