बस्ती – जिले में आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच हर गांव हर वार्ड में चलाया जाएगा।इसके तहत आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला और आयुष्मान सभा के रूप में तीन तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।
आज यहाँ यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया है कि आयुष्मान आपके द्वार में फ्रंटलाइन वर्कर सहिया, आंगनबाड़ी सेविका और आयुष्मान मित्र द्वारा 17 से लेकर 19 तारीख तक गृह भ्रमण का कार्य किया जाएगा . इस दौरान जितने भी बचे हुए लाभार्थी हैं उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।